उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में हादसा, दूध के टैंकर और बाइक की भिड़ंत, दो युवकों की मौत

Hapur News : हापुड़ में बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के नानई के पास शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। गांव बहादुरगढ़ निवासी शानू (करीब 18 वर्ष) और दानिश (करीब 18 वर्ष) डहरा कुटी पर स्थित एजेंसी से एलपीजी सिलिंडर लेने के लिए गए थे। सिलिंडर लेने के बाद दोनों युवक बाइक से गांव लौट रहे थे, तभी नानई मार्ग पर शिव मंदिर के निकट मोड़ पर सामने से तेजी से आ रहे गांव में ही स्थित डेयरी के दूध के टैंकर से उनकी बाइक की आमने-सामने की भिडंत हो गई।

हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में ले लिया। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि शवों को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है। हादसे में दो युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Related Articles

Back to top button