उत्तर प्रदेश: हापुड़ में गंगा स्नान के दौरान डूबने लगा युवक, जान की परवाह किए बिना गंगा में कूदकर नाविकों ने बचाई जान

Hapur News : हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट में अस्थियां विसर्जन करने के लिए आये लोगों में से एक युवक गंगा स्नान करने के दौरान अचानक गहरे पानी में डूबने लगा। युवक को डूबता देख मौके पर मौजूद दो नाविक मौके पर पहुंचे और उसको बचा गंगा से बाहर निकाला।
ब्रजघाट चौकी इंचार्ज इंद्रकांत यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे अस्थियां विसर्जन करने के लिए कुछ लोग ब्रजघाट आए थे, इनमें से एक युवक स्नान कर रहा था, तभी वह स्नान करते हुए गहरे पानी में पहुंच गया और डूबने लगा।
मौके पर मौजूद नाविक सौराज और उसके साथी ने शोर मचा दिया और अपनी जान की परवाह किए बिना ही गंगा में छलांग लगा दी। इसके बाद डूबते हुए युवक को सहारा देकर बचा लिया और गंगा से बाहर निकाला।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला है कि युवक का नाम सुमित (30) है, जो की अस्थियां विसर्जन करने आए परिवार के लोगों के साथ दिल्ली से आया था। चौकी इंचार्ज ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि गंगा जी में घाट के पास ही स्नान करें।
नाविकों की तत्परता और बहादुरी से युवक की जान बच गई। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें नाविकों की बहादुरी और मानवता की मिसाल दिखाई दे रही है।