उत्तर प्रदेश : हापुड़ में तहसील परिसर की पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Hapur News : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब तहसील परिसर में स्थित पानी की टंकी पर एक युवक अचानक चढ़ गया और हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। युवक को टंकी पर चढ़ा देख आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और तत्काल मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि पानी की टंकी पर चढ़ने वाला युवक कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी रोहित है। उन्होंने बताया कि रोहित इससे पहले भी 16 जनवरी को इसी पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर चुका है। उस दौरान भी काफी देर तक ड्रामा चला था और प्रशासन को समझा बुझाकर उसे नीचे उतारना पड़ा था।
बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रोहित एक बार फिर टंकी पर चढ़कर शोर शराबा कर रहा है और आत्मघाती कदम उठाने की धमकी दे रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ तहसील परिसर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक से बातचीत शुरू की और करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सकुशल नीचे उतार लिया।





