उत्तर प्रदेश : हापुड़ में खेत से मिला महिला का सड़ी-गली हालत में शव, इलाके में मचा हड़कंप

Hapur News : हापुड़ जिले के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लहडरा में उस समय सनसनी फैल गई जब खेत में एक महिला का सड़ी-गली अवस्था में शव बरामद हुआ। शव की हालत बेहद खराब थी और उसे जानवरों द्वारा नोचे जाने के निशान भी मिले हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है और शव लगभग 20 दिन पुराना होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह के समय कुछ किसान खेतों पर काम करने के लिए जा रहे थे। खेत के एक कोने से तेज दुर्गंध आने पर किसानों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पास जाकर देखा तो वहां महिला का शव पड़ा हुआ था। यह दृश्य देखकर किसानों के होश उड़ गए और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ भी की। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस आशंका जता रही है कि महिला की मौत काफी पहले हो चुकी है और लंबे समय तक शव खुले में पड़े रहने के कारण यह स्थिति हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज मलिक ने बताया कि फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मामला हत्या का है या किसी अन्य कारण से महिला की मौत हुई।
इस घटना के बाद गांव लहडरा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।





