उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दो फरार बदमाशों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित

Hapur News : हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने थाना गढ़मुक्तेश्वर और सिंभावली क्षेत्र में दर्ज मुकदमों में फरार चल रहे दो बदमाशों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव भड़ौली के राहुल थाना गढ़मुक्तेश्वर में दर्ज एक मुकदमे में फरार चल रहा है, जबकि दूसरा बदमाश जिला बरेली के बारादरी चौक का आयुष थाना सिंभावली में दर्ज मुकदमे में फरार है।

दोनों थानों की पुलिस टीम लगातार इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इन अपराधियों के बारे में कोई जानकारी मिले या वह कहीं दिखाई दें, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा ¹।

Related Articles

Back to top button