राज्यउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगधर्मराज्य
उत्तर प्रदेश : हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा मेले में गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

Hapur News : हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं पर बुधवार को हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। इस अवसर पर एसडीएम इला प्रकाश ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गढ़ के खादर क्षेत्र में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया। एसडीएम इला प्रकाश ने श्रद्धालुओं को पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया और उन्हें मेले की शुभकामनाएं दीं।
मेले के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की गई थी। पुष्पवर्षा के दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने इसका भरपूर आनंद लिया।





