UP Mobile Forensic Van: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75 मोबाइल फोरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाई

UP Mobile Forensic Van: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75 मोबाइल फोरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 75 मोबाइल फोरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाकर सभी जिलों के लिए उनका शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन भी किया।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में केवल 4 फोरेंसिक लैब थीं और उनकी स्थिति बेहद खराब थी। तब सैंपल लैब में पहुंचते-पहुंचते खराब हो जाते थे और अपराधियों को सजा नहीं मिल पाती थी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 18 रेंज हैं और हर रेंज में एक A ग्रेड फोरेंसिक लैब होनी चाहिए। वर्तमान में 12 लैब तैयार हैं और 6 निर्माणाधीन हैं।
सीएम ने कहा कि आज 75 जनपदों के लिए 75 नई मोबाइल फोरेंसिक यूनिट का शुभारंभ किया जा रहा है, जिससे अपराध जांच में तेजी आएगी और न्यायिक प्रक्रिया मजबूत होगी।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई