Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में होर्डिंग लगाने को लेकर दो भाइयों पर हमला

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में होर्डिंग लगाने को लेकर दो भाइयों पर हमला
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र के चंद्र विहार इलाके में भाजपा विधायक का होर्डिंग लगाने पर दो भाइयों पर हमला हुआ। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक रवि नेगी के स्वागत के लिए रिंकू नामक युवक ने चौक के पास होर्डिंग लगाया था। पीड़ित युवक के अनुसार, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आशु चौधरी ने होर्डिंग फाड़ दिया। जब रिंकू ने इसका कारण पूछा तो उसे धमका कर भगा दिया गया।
इसके बाद, जब रिंकू अपने ऑफिस पहुंचा, तो करीब 10 मिनट बाद 25-30 लोग वहां आए और दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने डंडों से वार किया, जिससे रिंकू बेहोश हो गया। दूसरे भाई पर भी कांच की बोतल से हमला किया गया और उनकी दुकान में तोड़फोड़ की गई। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई