
Republic Day 2026: ‘वीर गाथा 5.0’ में 1.92 करोड़ छात्रों की रिकॉर्ड भागीदारी, देशभक्ति की भावना को मिला नया आयाम
नई दिल्ली, 8 जनवरी। रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त पहल ‘प्रोजेक्ट वीर गाथा 5.0’ को इस वर्ष ऐतिहासिक जनभागीदारी मिली है। गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के तहत आयोजित इस राष्ट्रीय पहल में देशभर के करीब 1.90 लाख स्कूलों से 1.92 करोड़ छात्रों ने हिस्सा लिया, जो 2021 में इसकी शुरुआत के बाद अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी मानी जा रही है।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों के वीरता पुरस्कार विजेताओं और महान योद्धाओं की प्रेरक गाथाओं के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति, साहस और नागरिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना है। छात्रों ने विभिन्न रचनात्मक माध्यमों के जरिए अपने विचार और अभिव्यक्तियां प्रस्तुत कीं, जिससे कार्यक्रम को जबरदस्त उत्साह और व्यापक समर्थन मिला।
राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष कुल 100 सुपर-विजेताओं का चयन किया गया है। इनमें कक्षा 3 से 5 तक के 25 छात्र, कक्षा 6 से 8 तक के 25 छात्र और कक्षा 9 से 12 तक के 50 छात्र शामिल हैं। चयनित सभी विजेताओं को रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक सुपर-विजेता को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा और उन्हें कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2026 देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
इस वर्ष ‘वीर गाथा 5.0’ की खास बात इसकी अंतरराष्ट्रीय भागीदारी रही। पहली बार भारत के बाहर स्थित 18 देशों के 91 सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के 28,000 से अधिक छात्रों ने इस परियोजना में हिस्सा लिया, जिससे इसकी वैश्विक पहुंच और प्रभाव में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
8 सितंबर 2025 को लॉन्च किए गए वीर गाथा 5.0 में इस बार शॉर्ट वीडियो, एंकरिंग, रिपोर्टिंग और कहानी कहने जैसे नए और आधुनिक प्रारूपों को शामिल किया गया। इन नवाचारों ने छात्रों को रचनात्मक रूप से जुड़ने का अवसर दिया और भारतीय योद्धाओं की गाथाओं को नई पीढ़ी तक प्रभावी तरीके से पहुंचाने में मदद की।
विशेषज्ञों और आयोजकों का मानना है कि प्रोजेक्ट वीर गाथा न केवल छात्रों को भारत के गौरवशाली सैन्य इतिहास से परिचित करा रहा है, बल्कि उनमें राष्ट्र के प्रति सम्मान, जिम्मेदारी और प्रेरणा की भावना भी विकसित कर रहा है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





