राज्यउत्तर प्रदेश
Bomb Threat: नोएडा के शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद सब सुरक्षित
Bomb Threat: नोएडा के शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद सब सुरक्षित
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के शिव नादर स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। स्पैम मेल के जरिए मिली इस धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने तत्काल सुरक्षा कदम उठाते हुए कैंपस बंद कर दिया और पेरेंट्स को सूचित कर छात्रों को घर भेज दिया। सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वाड, बॉम्ब डिस्पोजल टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पूरे स्कूल परिसर की सघन जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और साइबर टीम मेल के स्रोत का पता लगाने में जुट गई है। प्रशासन ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल स्कूल और आसपास की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।