फोन पर रिश्तेदार बनकर ऐंठते थे रुपये, शाहदरा पुलिस ने दो आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिले की साइबर क्राइम की टीम ने रिश्तेदार बनकर चीटिंग करने वाले दो शातिर चीटर को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक मोबाइल, एक सिम कार्ड, एक पासबुक और एक एटीएम कार्ड मिला है। शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया ‘आरोपी की पहचान राजस्थान के 22 वर्षीय सुधीर और 26 वर्षीय विक्की के रूप में हुई। साइबर सेल के एसएचओ मनीष वर्मा के देखरेख में एसआई श्वेता शर्मा, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल सौरभ,मनीष और दीप्ति की एक टीम गठित की गई। एसआई श्वेता शर्मा पुलिस टीम के साथ गांधी कॉलोनी, कोटा राजस्थान पहुंची। पुलिस ने कॉल डिटेल और बैंक डिटेल के निकाली और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।