Crimeउत्तर प्रदेशराज्य

Hapur News : हापुड़ में मंदिर में चोरी की वारदात, दानपात्र से हजारों की नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए चोर

जिले में शातिर चोरों के हौसले बुलंद होते...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) जिले में शातिर चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।अब चोरों ने पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में मंदिर का ताला तोड़कर कीमती सामान और दानपात्र तोड़कर हजारों की नकदी चोरी कर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरी वारदात
दरअसल, पिलखुवा कोतवाली इलाके के मोहल्ला अशोकनगर में स्थित बाबा मोहनराम मंदिर के पुजारी मुकेश भगत के अनुसार मंगलवार की रात वह मंदिर बंद करके अपने घर चले गए थे। बुधवार की सुबह मंदिर में आकर देखा तो कमरे में लगा ताला टुटा हुआ मिला, जिसके बाद उन्हें मंदिर में चोरी की जानकारी मिली। उन्होंने बताया देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर की चोटी पर लगें पीतल के कलश, त्रिशूल, मंदिर के गल्ले का ताला तोड़कर हजारों की नकदी चोरी कर ली। उनका आरोप है कि इससे पहले भी यहां इस मंदिर में चोरी हो चुकी है।

क्या बोली पुलिस
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मंदिर के पुजारी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button