दिल्ली की सदर बाजार मार्केट के व्यापारी मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रहते हैं परेशान
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
सदर बाजार मार्केट के प्रधान राकेश यादव से टॉप स्टोरी के संवाददाता की एक खास बातचीत। राकेश यादव ने कहा सदर बाजार मार्केट मुगलकालीन मार्केट है और यहां लगभग 40,000 दुकानें है और यहां पर लगभग 2 लाख कर्मचारी काम करते हैं और यह मार्केट एशिया की होलसेल सबसे बड़ी मार्केट है यहां पर हर वर्ग का आदमी खरीदारी करने आता है और त्यौहार नजदीक है
दिवाली नजदीक है उसको लेकर यहां पर सुरक्षा व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं है इसको लेकर के हमने यहां के डीसीपी और एसएचओ साहब से भी बात की उन्होंने हमें आश्वासन दिया की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम खड़े कर दिए जाएंगे लेकिन अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिली है हम व्यापारी वर्ग यह चाहते हैं की दिवाली से पहले यहां पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाई जाए दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद रहे क्योंकि यहां पर बहुत से चोर उचक्के स्नेचर भी घूमते हैं।
राकेश यादव ने कहा मार्केट के व्यापारी लोगों ने अपनी दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं और हमने सब व्यापारियों से यह भी कह दिया है कि रात को जब वह दुकान बंद करके जाएं तो अपनी में स्विच बंद करके ना जाए ताकि सीसीटीवी चालू रहे क्योंकि हमें सरकार की तरफ से कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवा कर दिए गए हैं हमें सरकार की तरफ से किसी तरह की कोई सुविधा नहीं उपलब्ध कराई जाती है। राकेश यादव ने कहा यहां पर महिला व्यापारी भी है और महिलाएं खरीदारी करने भी आती हैं उनके साथ बदतमीजी छेड़छाड़ होती है जिसको लेकर हम काफी परेशान है इसलिए हम दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा जी से निवेदन करते हैं कि सदर बाजार मार्केट में महिला पुलिस कर्मचारियों की तैनाती करवाई जाए