एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी की समस्या हुई दूर, एयरपोर्ट को छह रोड कनेक्टिविटी, एक रैपिड रेल कम मेट्रो रेल कनेक्टिविटी
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेस का कंस्ट्रक्शन वर्क अंतिम दौर में है। अक्टूबर से यात्री सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी. इसको देखते हुए एयरपोर्ट की सड़क से कनेक्टिविटी की प्रोजेक्ट के काम को तेज कर दिया गया है. एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी के लिए 31 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है. यह बल्लभगढ़ में एक्सप्रेस-वे को कनेक्ट करेगा। इसके लिए यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ मेंबरों के साथ बैठक कर कनेक्टिविटी के मार्ग में आ रही दो जगह पर आ रही बाधाओं को दूर कर लिया गया है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि 31 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम एनएचआई कर रहा है, इसके साथ ही एक्सप्रेस वे से लेकर एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी साढ़े सात सौ मीटर की रोड जो बननी है, जो की आठ लाइन है उसमें चार लेन जल्दी शुरू करने की बात थी वह 15 जून तक शुरू हो जाएगा |