दिल्ली में चोरी कर कोलकाता में आभूषणों को बेचने वाले शातिर चोर को स्पेशल स्टाफ ने किया गिरफ्तार
दिल्ली में चोरी कर कोलकाता में आभूषणों को बेचने वाले शातिर चोर को स्पेशल स्टाफ ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
थाना मॉडल टाउन/उत्तर-पश्चिम जिले के कर्मचारियों ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसका नाम शेख फरीद उम्र 30 वर्ष है, जो शेख साहिदुल का बेटा है, जे.जे. कॉलोनी, भलस्वा डेयरी, दिल्ली का रहने वाला है। वह दिल्ली में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और 15 से 16 वारदातों को अंजाम देने के बाद कोलकाता में अपने पैतृक स्थान पर वापस चला जाता था। थाना मॉडल टाउन का एक चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। आरोपी मोहम्मद फरीद शेख थाना भलस्वा डेयरी का सक्रिय बी.सी. बदमाश है। पुलिस के मुताबिक, सेख फरीद कुछ महीनों पहले ही जेल से बाहर आया था। वह अपने शातिर दिमाग से इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की माने तो आरोपी पहले वारदात की जगह की अच्छे से रेकी करता था। आरोपी के पास से एक लाख नगद, 5 गोल्ड के ब्रेसलेट, 17 गोल्ड की अंगूठी, 5 गोल्ड की चैन, एक डायमंड टॉप्स, दो सोने की लोकेट और एक डायमंड की घड़ी बरामद किए गए हैं।