भारत

विधायक और उनके पति समेत 8 लोगों पर FIR

विधायक और उनके पति समेत 8 लोगों पर FIR

अमर सैनी

गाजियाबाद। मोदीनगर विधानसभा से विधायक डॉ. मंजू शिवाच, उनके पति समेत 8 लोगों के खिलाफ मोदीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन सभी ने मोदीनगर में 270 वर्ग मीटर के प्लॉट का फर्जी तरीके से बैनामा कराया था। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। पुलिस ने ममाले की जांच शुरू कर दी है।
जिला मेरठ के थाना बह्रमपुरी की नूरनगर कालोनी निवासी पंकज कुमार द्वारा दी गई याचिका में बताया गया कि मोदीनगर की गोविन्दपुरी कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार जैन व रामचंद्र जैन से 2016 में श्याम वाटिका में खसरा नम्बर 609 में 270 वर्गमीटर का प्लॉट खरीदा था। इसके बाद इस प्लॉट का प्रॉपटी डीलर हाजी वासिद के जरिए मोदीनगर की बैंक कॉलोनी निवासी विधायक डॉ. मंजू शिवाच व उनके पति डॉ.देवेन्द्र शिवाच से सौदा हो गया। उन्होंने पंकज को दस लाख रुपए बैंक के माध्यम से भुगतान कर दिया और बाकी रकम बैनामा के समय देने की बात तय हुई। आरोप है कि एक फर्जी मुख्यतारानामा तैयार कर 2022 में प्लॉट का बैनामा कर लिया गया। जब इसकी जानकारी हुई तो मोदीनगर थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। फिर गाजियाबाद कोर्ट में याचिका डाली गई। कोर्ट ने मोदीनगर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधायक डॉ. मंजू शिवाच, उनके पति डॉ. देवेन्द्र शिवाच, हाजी वासिद निवासी इकबाल नगर मेरठ, बाबू प्रोपर्टी डीलर निवासी किदवई नगर मोदीनगर, रहीसा, यामीन निवासी गांव खडौली थाना कंकरखेड़ा मेरठ, खतीजा निवासी गांव बलैनी जिला बागपत और मारुफ मलिक निवासी चमन पार्क आस्मा मस्जिद नाला रोड दिल्ली के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

विधायक का बयान
इस संबंध में विधायक डॉ मंजू शिवाच का कहना है, इस मामले की जानकारी हुई है। लगाए गए सभी आरोप निराधार है। उन्होंने कोई फर्जीवाड़ा या धोखाधड़ी नहीं की है। पुलिस जांच में सब सच सामने आ जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button