
नई दिल्ली, 19 नवम्बर :अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) का नया शैक्षणिक सत्र सोमवार से शुरू हो गया। इस दौरान परास्नातक छात्रों के लिए पारंपरिक तरीके से स्वागत-समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी नए 85 छात्रों को शिष्योपनयन प्रतिज्ञा दिलाई गई ।
इस दौरान एआईआईए की पूर्व निदेशक प्रोफेसर तनुजा मनोज नेसारी ने कहा, आयुर्वेद की सर्वोत्तम शिक्षा हमारे संस्थान की यूएसपी है जिसके जरिये छात्रों का नया बैच भविष्य में इतिहास रचेगा। भगवान ने हमें इस महान काम के लिए चुना है और हमारी दृष्टि समाज की भलाई के लिए काम करने की होनी चाहिए। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक (इंचार्ज) प्रो सुजाता कदम के साथ प्रो महेश व्यास और प्रो योगेश बडवे और आनंद मोरे आदि उपस्थित रहे। बता दें कि इस 9वें बैच के शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों को नेशनल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन की ओर से आयोजित अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (एआईएपीजीईटी) पास करने के बाद चुना गया है।