उत्तर प्रदेशभारत

नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 के चारों ओर आज दोपहर से वाहन नहीं चलेंगे

नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 के चारों ओर आज दोपहर से वाहन नहीं चलेंगे

अमर सैनी

नोएडा। सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 में शनिवार को दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ऐसे में इन सेक्टर के चारों ओर की सड़कों पर दोपहर से वाहन नहीं चलेंगे। यह व्यवस्था देर रात तक लागू रहेगी। वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से जाना होगा। कार्यक्रम स्थल तक सिर्फ पास वाले लोग वाहन ले जा सकते हैं। इसको लेकर यातायात पुलिस ने योजना तैयार कर ली है। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि लोग दशहरे के दिन यातायात से संबंधित कोई भी दिक्कत होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर- 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। कोई भी वाहन निर्धारित पार्किंग से दूसरी जगह सड़क पर खड़े नहीं होने दिया जाएगा। यातायात प्रभावित होते ही वाहन को क्रेन से उठा लिया जाएगा। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि दोनों जगह व्यवस्था संभालने के लिए करीब 100 से अधिक यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्धारित कार्यक्रम स्थल के आसपास इस दौरान अगर कोई साप्ताहिक बाजार लगता है तो वह पूरी तरह बंद रहेगा।

नोएडा स्टेडियम के आसपास के रास्तों से इस तरह वाहन निकल सकेंगे

-सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे की ओर से सेक्टर-12-22-56 तिराहे की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर-10-21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौराहे से निठारी होकर सेक्टर-31-25 चौराहा, एनटीपीसी, गिझौड़ होते हुए गंतव्य को जा सकेगा।

-सेक्टर-12-22-56 तिराहे से स्टेडियम चौराहे की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड़ से एनटीपीसी, सेक्टर-31-25 चौराहे से गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

-सेक्टर-12-22-56 तिराहे से रजनीगंधा चौराहे की ओर जाने वाले वाहन मेट्रो अस्पताल चौराहा, सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौराहा, हरौला, झुंडपुरा होकर जा सकेंगे।

-सेक्टर-27 डीएम चौराहे से जलवायु विहार, स्पाईस मॉल, एडोब चौक की ओर जाने वाले वाहन जलवायु विहार चौराहे से निठारी, सेक्टर-31-25 चौराहा, एनटीपीसी, गिझौड़ चौक होकर जा सकेंगे।

सेक्टर-62 में जरूरत पड़ने पर इन रास्तों पर वाहन बंद किए जाएंगे

-सेक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाला रास्ता बंद किया जा सकता है। ये वाहन सेक्टर-59 तिराहे और मामूरा चौराहे से होकर जा सकेंगे।

– वैल्यू बाजार, सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 की ओर आने वाला रास्ता बंद रखा जा सकता है। वाहनों सेक्टर-59 तिराहे और मामूरा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ सकता है।

– सीडेक सी-32 कंपनी की ओर से पीएमओ अपार्टमेंट की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जा सकता है। ये वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी होते हुए वाहन चालक गंतव्य तक जा सकेंगे।

-पीएमओ अपार्टमेंट की ओर से सीडेक सी-32 कंपनी की ओर जाने वाले वाहन बंद किए जाएंगे।

मूर्ति विसर्जन के कारण सुबह नौ बजे से इन रास्तों पर बदलाव भी होगा

-नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से कालिंदी कुंज होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को चरखा गोलचक्कर से डीएनडी व चिल्ला बॉर्डर से निकाला जाएगा।

-सेक्टर-37 की तरफ से आकर कालिंदी कुंज होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर से निकाला जाएगा

-सूरजपुर से कुलेसरा की ओर आने वाले वाहनों को कच्ची सड़क तिराहे से खेडा चौगानपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ये ट्रैफिक बिसरख गोलचक्कर से होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा

-फेज टू से हिंडन नदी की ओर जाने वाले वाहनों को फेज टू से ककराला की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन चालक सोरखा, बिसरख होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।

-किसान चौक से पर्थला गोलचक्कर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को बिसरख पुल होते हुए गंतव्य को जाना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button