Faridabad: फरीदाबाद के पन्हैड़ा कलां में दीप प्रज्वलन के साथ सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ

Faridabad: फरीदाबाद के पन्हैड़ा कलां में दीप प्रज्वलन के साथ सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ
रिपोर्ट: संदीप चौहान
पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वावधान में फरीदाबाद के पन्हैड़ा कलां गांव में परशुराम भवन पर सात दिवसीय योग चिकित्सा शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। योगाचार्य जयपाल शास्त्री, अत्री जी महाराज, रघु शास्त्री और युवा टीम ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की। योग शिविर के मुख्य प्रशिक्षक योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने प्रतिभागियों को योगासन, प्राणायाम, यौगिक जॉगिंग, ताली वादन और हास्यासन का अभ्यास कराया। उन्होंने योगाभ्यास के दौरान ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातों पर भी जोर दिया। इस प्रशिक्षण में अनिल कपूर ने विशेष सहयोग दिया।
यह सात दिवसीय योग शिविर 10 मार्च से 16 मार्च तक लगातार चलेगा, जिसमें विभिन्न योग गतिविधियों और स्वास्थ्य लाभ से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। उद्घाटन सत्र में रघु शास्त्री, राजीव, कर्मवीर, महेश शर्मा, वीरेंद्र, लक्ष्मीकांत, राहुल, दीपक, सुरेश, रामकुमार मेम्बर, मास्टर भवीचंद, चेतन, निखिल वत्स, डेविड, दक्ष, यशस्वी, तनुज, मनोज और यश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। योग शिविर के आयोजकों ने सभी ग्रामीणों से इस शिविर का लाभ उठाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई