सीनियर सिटीजन सोसाइटी के 56 और फ्लैटों की रजिस्ट्री
सीनियर सिटीजन सोसाइटी के 56 और फ्लैटों की रजिस्ट्री
अमर सैनी
नोएडा। शहर के सेक्टर पी-थ्री स्थित सीनियर सिटीजन सोसाइटी के 56 और फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक मिल गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और रजिस्ट्री विभाग की ओर से लगाए गए शिविर में रजिस्ट्री की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। यहां अब तक कुल 200 फ्लैटों की रजिस्ट्री हो चुकी है। सीनियर सिटीजन सोसाइटी के फ्लैट खरीदार पिछले 25 साल से रजिस्ट्री होने का इंतजार कर रहे थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बीते मार्च माह से सीनियर सिटिजन सोसाइटी के फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू हुई है। शनिवार को अवकाश होने के बावजूद प्राधिकरण के प्रबंधक केएम चौधरी और उप निबंधक सदर के नेतृत्व में शिविर लगाया गया। इस दौरान 56 फ्लैटों की रजिस्ट्री संपन्न कराई गई। इस सोसाइटी में 800 से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री होनी है। प्राधिकरण के ओएसडी और एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव का कहना है कि फ्लैट खरीदारों को शीघ्र मालिकाना हक दिलाने के लिए नियमित रूप से शिविर आयोजित किया जा रहा है। प्राधिकरण का प्रयास है कि सभी फ्लैट खरीदारों को जल्द मालिकाना हक मिल सके।