रामगढ़िया बोर्ड की बैठक में सरदार करनैल सिंह बने कार्यवाहक अध्यक्ष, बलविंदर मोहन सिंह को सौंपी गई सेवा की जिम्मेदारी
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली में रामगढ़िया बोर्ड की जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें स्वर्गीय जतिंदरपाल सिंह गाघी द्वारा बोर्ड के रजिस्टर्ड दस्तावेजों की जांच की गई। इन दस्तावेजों में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की मृत्यु के बाद राष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनता की अनुमति लेकर सरदार करनैल सिंह जी को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जाए। इसके साथ ही, सरदार बलविंदर मोहन सिंह संधू को जनरल संप्रदाय के सेवा कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई।