उत्तर प्रदेश : हापुड़ में नवरात्रि में बंद हो मांस की बिक्री, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
पिलखुवा कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) पिलखुवा कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नवरात्रि में मांस और अंडों की दुकानों को बंद कराने को लेकर ज्ञापन सौपा। इस दौरान थाना प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को हर संभव कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जिला महामंत्री पंकज गिरी ने कहा कि रविवार को नवरात्र शुरू हो रहे है।इस पर्व पर संपूर्ण हिंदू समाज उपवास रखकर मां भगवती की आराधना करता है। लेकिन देखने में आया है कि नगर में जगहों-जगहों पर खुले में मीट का व्यापार होता है, जिससे हिन्दू समाज को ठेस पहुंचती है। रामलीला मैदान और मोहल्ला अशोक नगर में कच्चे मांस और ठेले लगाकर बेचा जाता है। हिंदू समाज नवरात्रि पर खरीदारी करता है, लेकिन ऐसे में ज़ब खुले में रखे मास पर लोंगो की निगाह जाती है तो उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती है, जिसमें मास के कारोबार को नवरात्रि के दौरान पूर्ण रूप से बंद रखा जाए।
क्या बोले अफसर
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि नवरात्रि में मांस और अंडों की दुकानें किसी भी हाल में नहीं खुलेगी। खुली मिलने पर संबंधित संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।