सावन मास की शुरुआत सोमवार से मंदिरों में उमड़ेगी भीड़
सावन मास की शुरुआत सोमवार से मंदिरों में उमड़ेगी भीड़
अमर सैनी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में सावन के पहले सोमवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। इस दौरान सभी मंदिरों के बाहर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। रविवार देर रात तक मंदिर कमेटियां व्यवस्थाओं में जुटी रहीं। सनातन धर्म मंदिर के आचार्य वीरेंद्र नंद ने बताया कि हर सोमवार को सिर्फ छह जोड़ों को ही रुद्राभिषेक कराया जाता है। इसका समय रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। वहीं, लाल मंदिर के पुजारी विनोद शास्त्री ने बताया कि सावन के पहले सोमवार के लिए रुद्राभिषेक की बुकिंग एक माह पहले ही हो गई है। उन्होंने बताया कि सावन में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है, इसलिए लोग इसकी बुकिंग पहले ही करा लेते हैं। देर शाम से ही सज गईं दुकानें
सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-2 स्थित लाल मंदिर, सेक्टर-44 स्थित शिव शक्ति मंदिर, सेक्टर-24 स्थित शिव दुर्गा मंदिर, सेक्टर-100 स्थित वोडा महादेव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचेंगे। वहीं, ग्रेटर नोएडा, रबूपुरा, दादरी, जेवर, दनकौर स्थित मंदिरों को सजाया गया है। सुबह चार बजे से जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। मंदिर प्रबंधन व पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। रबूपुरा क्षेत्र के भाईपुर ब्राह्मण गांव के पास स्थित शिव मंदिर नानकेश्वर में दिल्ली एनसीआर से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। सनातन धर्म मंदिर के पंडित वीरेंद्र नंदा ने बताया कि सुबह चार बजे से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाता है। लाल मंदिर के पुजारी विनोद शास्त्री ने बताया कि मंदिर में सुबह चार बजे से रुद्राभिषेक शुरू हो जाएगा। आम श्रद्धालु भी सुबह से ही पूजा-अर्चना कर सकेंगे। सेक्टर-100 स्थित वोडा महादेव मंदिर के महंत जयराम भारती ने बताया कि मंदिर में सावन के सोमवार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सावन के सोमवार के लिए मंदिरों के बाहर दुकानदारों ने रविवार देर शाम से ही पूजा सामग्री की दुकानें सजा लीं। दुकानों पर बेलपत्र, माला, धतूरा, बेल फल, धूप, गंगाजल, दीपक व अन्य पूजा सामग्री उपलब्ध है। सेक्टर-2 लाल मंदिर में पूजा सामग्री की दुकान सजाने वाले सुनील कुमार ने बताया कि पूरे साल भक्तों के साथ हम भी सावन का इंतजार करते हैं।
72 साल बाद सावन मास की शुरुआत सोमवार से
इस बार श्रावण मास में पांच सोमवार पड़ेंगे। सावन मास की शुरुआत 22 जुलाई सोमवार से हो रही है। वहीं, श्रावण मास का समापन भी 19 अगस्त सोमवार को होगा। ऐसे में इस साल सावन मास 29 दिनों का होगा। पंडित सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस बार 72 साल बाद सावन मास की शुरुआत सोमवार से बेहद शुभ योग संयोगों के साथ हो रही है। सावन मास की शुरुआत में कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। जिनमें प्रीति योग, आयुष्मान योग, नवम पंचम योग, शश राजयोग, सर्वार्थ सिद्ध योग आदि प्रमुख हैं।