
Rohtak Incident: रोहतक में बास्केटबॉल प्लेयर हार्दिक राठी की पोल हादसे में मौत के बाद प्रशासन पर उठे सवाल
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
हरियाणा के रोहतक में 16 साल के होनहार बास्केटबॉल प्लेयर हार्दिक राठी की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब 780 किलोग्राम भारी बाजन का पोल उनके सीने पर गिर गया। साथी खिलाड़ी तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक हार्दिक की मौत हो चुकी थी। यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही की गंभीर मिसाल के रूप में सामने आया है। जानकारी के अनुसार, इस पोल की स्थिति पहले से ही जर्जर थी और इसके टूटने की कई बार शिकायत की गई थी। हार्दिक राठी के दादा गुलाब सिंह ने बताया कि इस पोल की मरम्मत के लिए 2023 में ग्रांट भी मिली थी, लेकिन मरम्मत का काम स्थगित रहता रहा। हार्दिक ने चार बार राष्ट्रीय स्तर पर खेला और अपनी मेहनत से नाम कमाया था।
हादसे के बाद जब प्रशासन की आंख खुली, तो कार्रवाई के नाम पर केवल डिस्ट्रिक्ट लेवल के अधिकारी को सस्पेंड किया गया। हार्दिक राठी के परिवार और स्थानीय नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ लीपा पोती है और इससे पीड़ित खिलाड़ी को न्याय नहीं मिलेगा। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह प्रशासन की गंभीर लापरवाही है और सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। हादसा न सिर्फ हार्दिक राठी के परिवार के लिए बल्कि पूरे खेल जगत और समाज के लिए चिंता का विषय है। यह घटना प्रशासन की असंवेदनशीलता और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करती है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





