उत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य
रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर उड़े चीथड़े
रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर उड़े चीथड़े
अमर सैनी
नोएडा। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के गुज्जरपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना में शव के चीथड़े उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को गुज्जरपुर गांव के पास ईस्टर्न फेड स्कॉलरशिप रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस जांच में शव की शिनाख्त 30 वर्षीय
रामलाल पुत्र भल्ला के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे और आत्महत्या के एंगल पर घटना की जांच की जा रही है।