Rajouri Garden Murder: दिल्ली मेट्रो स्टेशन की सीसीटीवी में दिखी बर्गर किंग पर हत्या की आरोपी महिला
राजौरी गार्डन में बर्गर किंग रेस्तरां के भीतर मंगलवार की रात एक व्यक्ति की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। उस व्यक्ति पर करीब 10 से 15 गोलियां चली थी। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया।
जहां उसने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। घटना के बाद जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जिसमें दिखाया गया है कि पीड़ित अमन को एक टेबल पर ले जाया जा रहा है। जहां पर उसे लेकर जाते हैं उस जगह पर पहले से ही एक महिला खड़ी हुई दिखाई दे रही है।