
आगरा में ग्रामीण करेंगे मतदान का बहिष्कार, विकास कार्य नहीं होने का आरोप
रिपोर्ट: आकाश जैन
आगरा में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता गांव-गांव घूम कर अपने समर्थन में वोट डालने के लिए अपील कर रहे हैं। नेताओं द्वारा लगातार समय दिया जा रही है। और विकास कार्यों का वादा कर रहे हैं। मगर नेताओं के किए गए वादों का जनता को ज्यादातर लाभ नहीं मिलता है। नेताओं के चुनाव के दौरान किए गए वादे एक खोखले साबित हो रहे हैं जिसके चलते वह खासे से नाराज भी दिखाई दे रहे हैं। जिसे लेकर अब ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार का फैसला लिया गया है।