उत्तर प्रदेश, नोएडा: बोनी कपूर ने प्रधानमंत्री को बताईं फिल्म सिटी की खूबियां
उत्तर प्रदेश, नोएडा: बोनी कपूर ने प्रधानमंत्री को बताईं फिल्म सिटी की खूबियां

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।यूपीआईटीएस में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदर्शनी में स्टॉल पर जाकर उद्यमियों से जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री यमुना प्राधिकरण के स्टॉल पर पहुंचे। जहां फिल्म निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता अर्जुन कपूर ने पीएम को यमुना सिटी के सेक्टर-18 में प्रस्तावित फिल्म सिटी के बारे में जानकारी दी।
यहां फिल्म सिटी के अलावा नोएडा एयरपोर्ट को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से बात की। यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री इस बीच नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ शेलमैन के अलावा प्रमुख उद्योगपति शेखर अग्रवाल, एमएल जायसवाल, राजीव गोयल, हर्षवर्धन गोविल से भी मिले। सीईओ ने उन्हें बताया कि नोएडा एयरपोर्ट अपनी शुरुआत के लिए तैयार है। एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद इस पूरे क्षेत्र का विकास भी नई ऊंचाई हासिल करेगा। मेडिकल डिवाइस पार्क, फिनटेक सिटी, सेमी कंडक्टर पार्क, एजूकेशन हब और हेरीटेज सिटी की योजनाओं पर भी प्रधानमंत्री ने बात की। विजिटर्स की सुविधा के लिए अनुष्का रोबोट भी यहां आकर्षण का केंद्र रहा।