
नई दिल्ली, 31 अगस्त : तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार का नारा, ‘एक घंटा खेल के मैदान में’ देशभर में गूंजता सुनाई दिया। इस दौरान कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक पूरे भारत में 700 जिलों के 10 हजार स्थानों पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जन आंदोलन के अंतिम दिन राजधानी दिल्ली में साइकिल ऑन संडे अभियान के तहत कर्तव्यपथ पर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सैकड़ों लोगों के साथ साईकिल चलाकर देशवासियों को फिटनेस बनाए रखने का संदेश दिया। साथ ही युवाओं को फिट इंडिया कैम्पेन में शामिल होने का आग्रह किया। डॉ. मांडविया ने कहा, हमारा कर्तव्य स्वदेशी अपनाना, भारत को आत्मनिर्भर बनाना और फिट इंडिया का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। इस दौरान स्टेडियम में सुबह-सुबह ज़ुम्बा सत्र, योग, स्किपिंग, फिटनेस गेम्स और यहां तक कि 11 युवा पर्वतारोही लड़कियों को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा, गांव के खेल के मैदानों से लेकर राष्ट्रीय स्टेडियमों तक, लगभग 30 करोड़ भारतीयों ने खेल, फिटनेस और मेजर ध्यानचंद जी की विरासत का जश्न मनाकर जन आंदोलन को सफल बनाने का काम किया है। यह अभूतपूर्व भागीदारी भारत की बढ़ती खेल संस्कृति और फिटनेस को जीवन का एक हिस्सा बनाने के हमारे सामूहिक संकल्प को दर्शाती है। उधर, मुंबई के बोरीवली राष्ट्रीय उद्यान में ‘संडे ऑन साइकिल’ का एक विशेष संस्करण आयोजित किया गया, जिसमें खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भाग लिया। श्रॉफ ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया की पहल की है और सभी बच्चों को इस पहल का अनुसरण करना चाहिए।