राज्यउत्तर प्रदेश

Prayagraj STF Operation: प्रयागराज में STF मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी आशीष उर्फ छोटू ढेर, AK-47 बरामद

Prayagraj STF Operation: प्रयागराज में STF मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी आशीष उर्फ छोटू ढेर, AK-47 बरामद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आज प्रयागराज में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू को मुठभेड़ में मार गिराया। यह अपराधी झारखंड के धनबाद जेल में बंद अम्बेडकरनगर निवासी अमन सिंह की हत्या के मामले में वांछित था। एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज STF को सूचना मिली थी कि छोटू प्रयागराज में छिपा हुआ है। इसके बाद टीम ने घेराबंदी की, जिस पर छोटू ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया।

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद हुए हैं। आशीष उर्फ छोटू पर कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और वह उत्तर प्रदेश तथा झारखंड में सक्रिय गैंगस्टर नेटवर्क का हिस्सा था। STF की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि अमन सिंह की जेल में हत्या के बाद से ही छोटू की तलाश जारी थी। पुलिस अब बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच कराने की तैयारी कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश तेज कर दी गई है।

>>>>>>>

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button