Delhi Crime: प्रशांत विहार पुलिस ने 12 घंटे में ₹22.5 लाख की सनसनीखेज लूट का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime: प्रशांत विहार पुलिस ने 12 घंटे में 22.5 लाख की सनसनीखेज लूट का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
प्रशांत विहार पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ₹22.5 लाख की लूट का पर्दाफाश कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूट की रकम बरामद की। 04.12.2024 को पीसीआर कॉल पर जानकारी मिली कि सेक्टर-14, प्रशांत विहार में रवि कुमार शाह से ₹22.5 लाख की लूट हुई है। पीड़ित, जो ब्लिंकिट और डेल्हीवरी से नकदी एकत्र करता था, बैंक जाते समय दो बाइकों पर आए आरोपियों ने उसे रोक कर गला घोंटा और उसकी स्कूटी से नकदी लूट ली।
अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की और विभिन्न टीमों का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों ने बताया कि वे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर काम कर चुके थे, जिससे उन्हें पीड़ित के रूट और दिनचर्या की जानकारी थी। गिरफ्तार आरोपी हैं:
- रितिक (22 साल) – राजापुर गांव, सेक्टर-09, रोहिणी, स्कूल ड्रॉपआउट, जैप्टो के साथ काम करता था।
- नवल (22 साल) – मंगोलपुर गांव, सेक्टर-03, रोहिणी, स्कूल ड्रॉपआउट, जैप्टो और ब्लिंकिट में काम कर चुका।
- आफताब उर्फ नूरी (23 साल) – बलरौन, बुलंदशहर, स्कूल ड्रॉपआउट, ब्लिंकिट से जुड़ा था।
- विकास (18 साल) – राजापुर गांव, स्कूल ड्रॉपआउट, ब्लिंकिट से जुड़ा था।
- संजय सिसोदिया (21 साल) – राजापुर गांव, 12 चोरी और सेंधमारी के मामलों में आरोपी, दुकानों पर लेबर के तौर पर काम करता था।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने तीन दिन तक पीड़ित की गतिविधियों पर नजर रखी और घटना के दिन लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई तीन बाइकों को भी जब्त किया।