नोएडा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. द्वारा शुक्रवार को शहर का भ्रमण किया गया। जिसमें उन्होंने नोएडा के विभिन्न मुख्य मार्गों जैसे एक्सप्रेसवे, हाजीपुर रोड, सेक्टर-44, 96, 100, डी.एस.सी. रोड, ग्राम सोरखा, सादपुर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया।
सर्वप्रथम एक्सप्रेसवे का भ्रमण किया गया, जहां महामाया फ्लाईओवर के नीचे उत्पन्न गड्ढों को भरने तथा 100 मीटर की दूरी में मैस्टिक फ्लोरिंग कराने के निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात एक्सप्रेसवे के समानांतर सेक्टर-44 से 96 के बीच की सड़क का निरीक्षण किया गया, जो क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई, तथा उसे पुनः बनवाने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात सेक्टर-45 से 104 तिराहे तक एनआरआई रोड का निरीक्षण किया गया, जिसके रख-रखाव की स्थिति दयनीय पाई गई, जिसके क्रम में सिविल एवं उद्यान विभाग को उक्त रोड पर उगी घास व झाड़ियों की सफाई करने, क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत करने तथा नालियों पर स्लैब डालने, के.सी. ड्रेन में जमा मिट्टी को साफ करने, धंसी हुई टाइलों की मरम्मत करने तथा उक्त रोड को उचित स्थिति में बनाए रखने के निर्देश दिए गए। उक्त कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूरा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात गांव सदरपुर का दौरा किया गया, जहां मैरिज हॉल के पास बिजली के खंभे पड़े हुए पाए गए, जिन्हें तत्काल हटाने के लिए बिजली/मैकेनिकल विभाग को निर्देश दिए गए। इसके अलावा उक्त स्थान पर नाले में अत्यधिक मात्रा में कीचड़ पाया गया, जिसे साफ करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए। सेक्टर-45 से 99 के बीच वाली रोड पर प्रतीक सोसायटी के सामने वाली रोड पर उचित रख-रखाव नहीं पाया गया, अतः उक्त रोड पर उगी घास व झाड़ियों की उचित सफाई करने, क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत करने तथा नालियों पर स्लैब डालने, के.सी. सिविल, जनस्वास्थ्य एवं उद्यान विभाग को नाले में जमा कीचड़ को साफ करने, धंसी हुई टाइलों की मरम्मत करने, फुटपाथों को पैदल चलने योग्य बनाने तथा उक्त सड़क को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही उक्त कार्य को आगामी सोमवार तक पूरा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सड़क पर मिले गड्ढे
ग्राम हाजीपुर से भंगेल एलिवेटेड रोड तक सड़क पर बड़ी संख्या में गड्ढे पाए गए, जिन्हें तत्काल भरने के निर्देश दिए गए, जिसके संबंध में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर री-सर्फेसिंग का कार्य प्रस्तावित है, जो बरसात के बाद किया जाना है। हाजीपुर रोड पर लोटस बुलेवार्ड के सामने वाले चौराहे की समुचित सफाई करवाने तथा उक्त चौराहे पर पड़े गड्ढों को भरने तथा फुटपाथ पर लगी क्षतिग्रस्त टाइलों की मरम्मत/बदलने के निर्देश दिए गए। ग्राम हाजीपुर के खसरा संख्या 331 पर अतिक्रमण पाया गया, जो भंगेल एलिवेटेड रोड पर जाने वाली सड़क के एलाइनमेंट में है, जिसके कारण उक्त सड़क का 100 मीटर की दूरी में संपर्क बाधित है। इस सम्बन्ध में भू-अभिलेख विभाग को निर्देशित किया गया कि सिविल विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त अतिक्रमण को हटवाया जाए, ताकि उक्त सड़क का निर्माण कराया जा सके। सेक्टर-47, 100 व 107 के चौराहों पर बागवानी का कार्य कराते हुए उक्त चौराहे का विकास व सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिए गए। भंगेल एलिवेटेड रोड से सेक्टर-71 तक 75 मीटर चौड़ी सड़क पर बने पैच को तुरन्त भरने तथा बरसात के बाद उक्त सड़क की री-सर्फेसिंग कराने के निर्देश दिए गए। वर्क सर्किल-3 के क्षेत्र में बड़ी संख्या में गड्ढे होने के दृष्टिगत सम्बन्धित वरिष्ठ प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात सोरखा गांव पहुंचकर गांव का निरीक्षण किया गया, जहां सोरखा गांव के प्रवेश मार्ग पर सफाई व्यवस्था की स्थिति अत्यन्त दयनीय पाई गई, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित सहायक परियोजना अभियन्ता को उक्त स्थान की तुरन्त सफाई कराते हुए चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सम्बन्धित ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए गए।
ब्लैक स्पॉट चिन्हित
भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये, जहां पर अत्यधिक मात्रा में कूड़ा/ब्लैक-जैम पड़ा पाया गया, जैसे सेक्टर-50 की ओर जाने वाली 75 मीटर चौड़ी सड़क, ग्राम सोरखा, सेक्टर-45 रोड व अन्य स्थानों पर इस प्रकार का कूड़ा एकत्र पाया गया, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित एजेन्सियों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण भ्रमण के दौरान पाया गया कि वर्षा के कारण विभिन्न सड़कों अथवा फुटपाथों, साइड पटरियों आदि पर घास उग आई है, जिसके कारण सड़कों की सुन्दरता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है तथा आमजन उक्त फुटपाथों का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। इसके दृष्टिगत उद्यान विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्त सड़कों पर उगी अवांछित घास, जंगली झाड़ियां आदि की सफाई करने के निर्देश दिये गये। उक्त कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण न करने की स्थिति में सम्बन्धित एजेन्सी/ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रदूषण के दृष्टिगत आगामी दिनों में माननीय एन.जी.टी. द्वारा ग्रेप का क्रियान्वयन किया जाना है। अतः रैप लगाने से पूर्व बिटुमिन से सम्बन्धित समस्त कार्य पूर्ण कर लिये जायें।