दिल्ली की कृष्णा नगर पुलिस ने दो सक्रिय ऑटोलिफ्टर पकड़े, एक दोपहिया वाहन बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिला थाना कृष्णा नगर के पुलिस द्वारा दो सक्रिय ऑटोलिफ्टर पकड़े गए। उनके पास से एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया। शाहदरा जिले के डीपीसी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शांति मोहल्ला गांधीनगर निवासी तरुण वर्मा और प्रदीप के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि 14 अप्रैल 2024 को एक ऑनलाइन एफआईर दर्ज कराया गया था।जिसमें शिकायतकर्ता सुशील कुमार ने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल उनके घर के बाहर से चोरी हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कृष्णा नगर के हेड कांस्टेबल सुमित को सौंपी गई और मामले की जांच शुरू की गई। टीम ने निगरानी की और आरोपी तरुण वर्मा पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर थाना कृष्णा नगर के क्षेत्र से चोरी की गई चोरी की गई बाइक शंकर नगर से बरामद की गई। मामले की आगे की कार्यवाही जारी है।




