नोएडा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाला गिरोह का पर्दाफाश
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बेरोजगारों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इन 11 लोगों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। नोएडा की सेक्टर 126 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र द्वारा बताया गया कि विदेश में नौकरी दिलाने वाला फ्रॉड गैंग गिरफ़्तार हुआ है। ये गिरोह दिल्ली एनसीआर के लोगों के साथ ठगी करता था। आरोपी सेक्टर 132 में कॉल सेंटर चला रहे थे। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने कहा कि कॉल सेंटर किसका है, और जगह के मामले में जानकारी की जा रही है।