भारतट्रेंडिंग

Subhas Chandra Bose Jayanti: पराक्रम दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

Subhas Chandra Bose Jayanti: पराक्रम दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पराक्रम दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरकार उस भारत के निर्माण की दिशा में कार्यरत है, जिसकी कल्पना नेताजी ने की थी। 2021 में सरकार ने नेताजी के जन्मदिन, 23 जनवरी, को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज पराक्रम दिवस के अवसर पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अद्वितीय है। वह साहस और धैर्य के प्रतीक हैं। उनका दृष्टिकोण हमें प्रेरित करता है और हम उस भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी।”

प्रधानमंत्री ने पुराने संसद भवन, जिसे अब संविधान सदन के नाम से जाना जाता है, के केंद्रीय कक्ष में नेताजी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई केंद्रीय मंत्री व सांसद उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद स्कूली छात्रों से संवाद भी किया। इसके साथ ही ओडिशा के कटक में आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो संदेश भी साझा किया गया।

 

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button