Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के तिलपता में प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कॉलोनी, चला बुलडोजर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के तिलपता में प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कॉलोनी, चला बुलडोजर
रिपोर्ट: अजीत कुमार
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तिलपता क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। यह कॉलोनी प्राधिकरण की जमीन पर बिना किसी अनुमति के विकसित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान करीब 22 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, यह जमीन उनकी प्लानिंग में थी, लेकिन भू-माफियाओं ने यहां अवैध प्लॉटिंग कर भोले-भाले लोगों को ठगने की कोशिश की। सूचना मिलने पर प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
Greater Noida: बुलडोजर चलते ही कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया
बुलडोजर चलते ही कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों को भी समझाया गया कि बिना प्राधिकरण की अनुमति के खरीदी गई जमीन पर किसी तरह का निर्माण अवैध माना जाएगा। सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में प्राधिकरण की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।