
AAP नेता आतिशी को भेजे गए समन पर आया बांसुरी स्वराज ने कहा- जवाब देना पड़ेगा
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि कोर्ट ने आतिशी को आज समन भेजा है। उन्होंने 27 जनवरी को एक ट्वीट किया था और 2 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा पर बिना किसी तथ्य के आरोप लगाए थे कि भाजपा से इनको ऑफर मिला है। 29 जून को दोनों मामलों में उन्हें जवाब देना पड़ेगा। बता दें कि दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी पर आप विधायकों को तोड़ने का बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर द्वारा दायर मानहानि मामले में आम आदमी पार्टी नेता आतिशी को तलब किया है।