उत्तर प्रदेशराज्य

Noida: नोएडा में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Noida: नोएडा में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रिपोर्ट: अजीत कुमार

नोएडा के सेक्टर 43 में आज ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस विशेष अवसर पर गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। पौधारोपण के दौरान मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पेड़ लगाने का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि हर नागरिक और संस्था की भागीदारी से संभव होने वाला जन आंदोलन है।

मंत्री ने कहा, “पेड़ लगाना केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी और समर्पण का प्रतीक है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे कार्यक्रम लोगों को व्यक्तिगत भावनाओं से जोड़ते हैं और पर्यावरण की रक्षा को आत्मिक जिम्मेदारी बना देते हैं।” उन्होंने जनता से अपील की कि वे कम से कम एक पौधा अपनी मां, पिता या किसी प्रियजन के नाम पर जरूर लगाएं, जिससे समाज में हरियाली के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी बढ़े।

इस दौरान सांसद डॉ. महेश शर्मा ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि तेजी से होते शहरीकरण और प्रदूषण के बीच पौधारोपण एक प्रभावी समाधान है। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम 10 पेड़ भी लगा दे, तो भारत की हरियाली और जीवनशैली दोनों में क्रांतिकारी बदलाव संभव है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें वृक्षों की देखभाल करने की शपथ भी दिलाई गई।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button