
Noida: टूटे रिश्तों में मिठास भरेगा “रिश्ता कैफे”,कमिश्नर ऑफिस में हुआ कैफे हुआ रेनोवेट
रिपोर्ट: अमर सैनी
टूटे हुए रिश्तों में पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस में “रिश्ता कैफे” मिठास भरेगा। आज कैफे को रिनोवेट किया गया।मिडिएशन एंड कॉउंसलिंग सेंटर में कैफे तैयार किया गया है ।जहाँ पर आए परिवार के लोग कॉउंसिल करने से पहले साथ मे बैठकर समय गुजारेंगे।साथ ही पुलिसकर्मी भी यहां पर अपने परिवार के साथ टाइम इसपेंड कर सकेंगे। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के मेडिएशन एंड काउंसलिंग सेंटर में एक कैफे को रिनोवेट किया गया है।
जिसको “रिश्ता कैफे” नाम दिया गया है। यहां पर जो भी पारिवारिक झगड़ों से जुड़े हुए लोग आएंगे। वह रिश्ते कैफे में बैठेंगे और कुछ समय साथ में गुजारेंगे, जिससे कि उन्हें पॉजिटिव माहौल मिलेगा। वह लोग यहां पर बैठेंगे आपस में बातचीत करेंगे ,जिससे उनके मतभेद खत्म करेंगे और अपने पारिवारिक जीवन को अच्छे से चला सकेंगे। नोएडा पुलिस के द्वारा लगातार इन विषयों पर कार्य किया जा रहा है और टूटे हुए घरों को एक किया जा रहा है। उसी को लेकर यह पहल शुरू की गई है, इसीलिए इस कैफे का नाम भी “रिश्ता कैफे” दिया गया है।