Delhi Crime: सिमरनजीत हत्या मामले की सुलझ गई गुत्थी, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार

सिमरनजीत हत्या मामले की सुलझ गई गुत्थी, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली में बढ़ते क्राइम पर लगाम लगाने के लिए अब दिल्ली पुलिस जो है बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हो रही हत्याओं पर भी जो है दिल्ली पुलिस का गुड वर्क भी सामने आ रहा है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछली हत्या, लूटपाट, पर कई लोगों ने दिल्ली पुलिस अधिकारियों पर कई सवाल खड़े किए थे आपको बता दें की पुलिस ने ज्यादातर हो रही हत्याओं, मर्डर 24 घंटे के अंदर ही सुलझाया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली गोकुलपुरी इलाके में पति के साथ जा रही सिमरनजीत कौर नाम की महिला की हत्या के आरोपी बदमाश को एएटीएस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर में बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के साहिबाबाद निवासी मजीद चौधरी के तौर पर हुई है . माजिद चौधरी एक कुख्यात बदमाश है। उसके खिलाफ हत्या और हत्या का प्रयास का मामला पहले से दर्ज है। माजिद ने पूछताछ में खुलासा किया कि गोकुलपुरी फ्लाईओवर के पास महिला के पति और उसकी बाइक में टक्कर हो गई थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच गाली गलौज हो गया और उसने गोली चला दी। जिससे सिमरनजीत कौर की मौत हो गई।
आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। डीसीपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर माजिद को गोकुलपुरी नाला रोड के पास पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि पुलिस कर्मी बच गए जवावी करवाई में माजिद गोली लगने से घायल हो गया।