उत्तर प्रदेश
Noida Crime: नोएडा पुलिस ने HDFC लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठग को किया गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने HDFC लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठग को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
सेंट्रल नोएडा थाना बिसरख पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर लोगों से साइबर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साइबर कैफे की आड़ में ठगी का धंधा चला रहा था। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने डेटा चुराने के बाद 12 हजार से ज्यादा लोगों को निशाना बनाया और लाखों रुपये की ठगी की। आरोपी के पास से लैपटॉप समेत फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इस गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने साइबर ठग के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है और अब पुलिस आरोपियों की पूरी योजना को लेकर जांच कर रही है। सेंट्रल नोएडा पुलिस ने इस मामले में अपनी कड़ी कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।