आगामी लोकसभा चुनाव और त्योहारों को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च

आगामी लोकसभा चुनाव और त्योहारों को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च
रिपोर्ट: अमर सैनी
शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव करवाने के लिए नोएडा पुलिस पूरी तरीके से मैदान में आ गई है। नोएडा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान कई इलाकों में पुलिस अधिकारियों ने जायजा लिया। साथ में पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव 2024 को संपन्न करवाया जाए। अगर कोई भी व्यक्ति चुनाव में बांधा डालने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी तेज हो गई है
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी तेज हो गई है। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर सभी बॉर्डर पर पुलिस की पहली नजर बनी हुई है। इससे पहले लॉ एंड ऑर्डर शिवहरि मीणा ने बताया कि जिले में आने वाले और जिले से बाहर जाने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस की नजर बनी हुई है। करीब 1028 हिस्ट्रीशीटर को ब्लैक लिस्ट किया गया है। उसके बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति इलेक्शन को बांधा डालने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ भी एक्शन होगा।