नोएडा :नोएडा में डॉग की समस्या के समाधान हेतु सखा एक पहल और युवा क्रांति सेना का संयुक्त अभियान
नोएडा :नोएडा में डॉग की समस्या के समाधान हेतु सखा एक पहल और युवा क्रांति सेना का संयुक्त अभियान

अजीत कुमार
नोएडा : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आज दिए गए ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए, सखा एक पहल और युवा क्रांति सेना ने नोएडा में एक नई सामाजिक पहल की घोषणा की है। इस पहल के अंतर्गत नोएडा के सबसे संवेदनशील क्षेत्र, सोसाइटीज एवं आरडब्ल्यूए जहाँ अक्सर डॉग बाइट्स की घटनाएं सामने आती हैं और माहौल बिगड़ता है, वहाँ पर कुत्तों का टीकाकरण और नसबंदी करवाई जाएगी।
इस जनहितकारी अभियान में इंफोसिस ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है। कंपनी इस मुहिम को प्रारंभ करने के लिए तकनीकी और प्रबंधन स्तर पर सहयोग उपलब्ध कराएगी। इसी क्रम में आज सेक्टर-55 RWA अध्यक्ष श्री सतनारायण गोयल के साथ बैठक की गई, जहाँ से इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा।
सखा की अध्यक्षा विभा चुघ ने बताया कि इस स्थिति का स्थाई हल केवल वैक्सीनेशन और नसबंदी ही है। अगर इस बेजुबान कुत्तों को समय से खाना मिल जाए तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। प्राधिकरण भी अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ करे।
युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि हमारा संकल्प है कि समाज में झूठी अफवाह और विवाद का माहौल खत्म किया जाए। आज डॉग के मुद्दे पर प्रशासन और जनता के बीच अविश्वास पनप रहा है, लेकिन इस अभियान से हम एक सकारात्मक उदाहरण स्थापित करेंगे।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ