उत्तर प्रदेशराज्य

Noida: तौलिये के विवाद में दक्षिण कोरिया के प्रेमी की हत्या, आरोपी युवती जेल भेजी गई

Noida: तौलिये के विवाद में दक्षिण कोरिया के प्रेमी की हत्या, आरोपी युवती जेल भेजी गई

नोएडा के सेक्टर-150 स्थित एटीएस पायस हाइडवे सोसाइटी में तौलिये को लेकर हुए विवाद में दक्षिण कोरिया के प्रेमी की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त युवती को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि मणिपुर निवासी लुन जेएना पमाई और दक्षिण कोरिया निवासी डक ही युह पिछले दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। शनिवार की रात फ्लैट में एक मामूली विवाद बढ़ गया, जब युवती बाथरूम से नहा कर निकली और गलती से प्रेमी का तौलिया इस्तेमाल कर लिया। डक ही युह ने गीला तौलिया देखकर गुस्से में युवती और अन्य भारतीयों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

इस पर युवती ने विरोध किया और फ्लैट से बाहर जाने के लिए बैग उठाया। नशे में धुत प्रेमी ने किचन से सब्जी काटने वाला चाकू उठाया और युवती पर हमला करने का प्रयास किया। इसी दौरान युवती ने चाकू छीना और प्रेमी की छाती पर वार कर दिया। डक ही युह खून से लथपथ होकर गिर पड़े। गंभीर स्थिति में युवती ने सरकारी एंबुलेंस से उन्हें जिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने मृतक के चालक की तहरीर पर युवती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले की सूचना दक्षिण कोरिया की एंबेसी को दी। मृतक के परिजन भारत आने से इंकार करने के बाद पोस्टमार्टम कराए गए शव को दूतावास की टीम को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी जांच जारी है और सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button