Noida mosque fraud: मस्जिद के लीज रेंट में करोड़ों की धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा कर चंदा हड़पने वाला आरोपी सलीम खान गिरफ्तार

Noida mosque fraud: मस्जिद के लीज रेंट में करोड़ों की धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा कर चंदा हड़पने वाला आरोपी सलीम खान गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क-1 स्थित मस्जिद के लीज रेंट भुगतान में हुए बड़े घोटाले का पर्दाफाश करते हुए बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए इस आरोपी की पहचान डेल्टा-2 निवासी सलीम खान के रूप में हुई है। इस मामले में पहले से कुल नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और चंदे की रकम हड़पने का केस दर्ज है।
सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक काजिम अली, जो पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात रहे थे, ने 5 अक्टूबर को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार वर्ष 2011 में नॉलेज पार्क-1 में मस्जिद की जमीन का आवंटन ग्रेटर नोएडा मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के नाम पर किया गया था। आवंटन का पैसा और लीज रेंट जमा कराने की जिम्मेदारी भी सोसाइटी के पदाधिकारियों को ही दी गई थी। मस्जिद का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन प्राधिकरण से अभी तक कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ। इसी दौरान जांच में सामने आया कि मस्जिद का लीज रेंट 12.38 लाख रुपये जमा होना था, जिसके लिए स्थानीय लोगों से चंदा एकत्र किया गया था।
लेकिन मामलों की गहराई में जाने पर पता चला कि सोसाइटी के पदाधिकारियों ने भारी धोखाधड़ी की। आरोपियों ने अपने अकाउंट से मात्र 8,000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर प्राधिकरण में जमा कराया और चालान पर 12.38 लाख रुपये अंकित कर दस्तावेजों में यह दिखा दिया कि पूरी राशि जमा की जा चुकी है। इस धोखाधड़ी की वजह से वर्षों तक लीज रेंट जमा नहीं हुआ और अब इस पर ब्याज समेत बकाया राशि बढ़कर 42 लाख रुपये से अधिक हो गई है।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में पहले ही कई आरोपी—खालिद, शमशीर खान और नवेद फैसल—गिरफ्तार किए जा चुके हैं। नया गिरफ्तार आरोपी सलीम खान भी उसी गिरोह का हिस्सा था, जिसने फर्जी दस्तावेज तैयार किए और चंदे की रकम बैंक में जमा करने के बजाय आपस में बांट ली। पुलिस अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और पूरे घोटाले की कड़ियों को जोड़ने में लगी है। यह मामला धार्मिक संस्थाओं के नाम पर चंदा इकट्ठा कर दुरुपयोग करने की गंभीर साजिश का बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है।





