Noida: कूड़े के निस्तारण में लापरवाही पर अब होगी सख्त कार्रवाई, प्राधिकरण ने दी चेतावनी

Noida: कूड़े के निस्तारण में लापरवाही पर अब होगी सख्त कार्रवाई, प्राधिकरण ने दी चेतावनी
ग्रेटर नोएडा में कचरे के उचित निस्तारण को लेकर प्राधिकरण अब बेहद सख्त रुख अपनाने जा रहा है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के तहत सभी बल्क वेस्ट जनरेटर—जैसे उद्योग, संस्थान, बड़ी आवासीय सोसाइटियां— को अपने कूड़े का प्रबंधन स्वयं करना होता है। लेकिन कई जगहों पर इस नियम की अनदेखी हो रही थी। इसी जागरूकता को बढ़ावा देने और नियम तोड़ने वालों को चेताने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और फीडबैक फाउंडेशन ने प्राधिकरण के बोर्ड रूम में एक कार्यशाला आयोजित की।
कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने साफ कहा कि ग्रेटर नोएडा को पर्यावरण अनुकूल शहर बनाने के लिए उद्योगों और संस्थानों की जिम्मेदारी सबसे महत्वपूर्ण है। उन्हें अपने परिसर में ही कचरे को अलग-अलग करना होगा, उसे सुरक्षित रखना होगा और अधिकृत एजेंसियों को ही सौंपना होगा। फीडबैक फाउंडेशन की प्रस्तुति में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 और अपडेट 2024 के तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया कि नियमों का पालन न करने वालों पर पेनल्टी के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। कामकाज की रिपोर्ट नियमित रूप से प्राधिकरण को भेजना अनिवार्य होगा। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन की सामूहिक शपथ ली। इस दौरान प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक गौरव बघेल, फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधि, इंडस्ट्री बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल और विभिन्न उद्योगों के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।





