Noida Fire: नोएडा के बहलोलपुर गाँव की अवैध झुग्गियों में भीषण आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

Noida Fire: नोएडा के बहलोलपुर गाँव की अवैध झुग्गियों में भीषण आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गाँव में सरकारी जमीन पर बनी अवैध झुग्गियों में आज सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इन झुग्गियों में कबाड़ का अवैध कारोबार चल रहा था, जिससे आग तेजी से फैल गई। स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गनीमत यह रही कि घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इन झुग्गियों में आग लगी हो। पहले भी ऐसी घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक इन अवैध झुग्गियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध निर्माण और कबाड़ के काम से ऐसे हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है।