राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Farmers Protest: नोएडा प्राधिकरण की नीतियों के खिलाफ 81 गांव के किसानों की होगी पंचायत

Noida Farmers Protest: नोएडा प्राधिकरण की नीतियों के खिलाफ 81 गांव के किसानों की होगी पंचायत

रिपोर्ट: अमर सैनी

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने जानकारी दी कि नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना आज 12वें दिन भी जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता राजबीर चौहान ने की, जबकि मंच संचालन उमंग शर्मा द्वारा किया गया। धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने बताया कि किसानों का काम करने के लिए नोएडा प्राधिकरण को 7 दिन का समय दिया गया था, जो अब पूरा हो चुका है।

 

इसके बावजूद नोएडा प्राधिकरण किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है और उनके अधिकारी किसानों को हल्के में ले रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि कल नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय सेक्टर 6 पर 81 गांवों के किसान पंचायत करेंगे, जहाँ बड़ा निर्णय लिया जाएगा ताकि किसानों को उनका हक और अधिकार शीघ्र मिल सके।

नोएडा महानगर अध्यक्ष उमंग शर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि आज नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारी गाँव गेझा तिलपताबाद में किसानों की आबादी का सर्वे करने के लिए गए थे। उन्होंने मांग की कि इस सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर तुरंत किसानों की आबादी की समस्या का समाधान किया जाए। इस धरने में गौतम लोहिया, अशोक चौहान, सोनू लोहिया, राजबीर चौहान, वीर सिंह टाइगर, गजेंद्र बैसोया, सूरज प्रधान, विमल त्यागी, रोहित यादव, आशीष चौहान, राहुल पवार, उमंग शर्मा, उदय चौहान, ऐके बैसोया, अमित बैसोया, रिंकू यादव, सरजीत खड़ी, अभिषेक चौहान समेत सैकड़ों किसान शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button