Noida District Hospital: जिला अस्पताल में अब आभा ऐप से होगा पंजीकरण शुल्क का भुगतान, 15 दिसंबर से लागू करने की तैयारी तेज

Noida District Hospital: जिला अस्पताल में अब आभा ऐप से होगा पंजीकरण शुल्क का भुगतान, 15 दिसंबर से लागू करने की तैयारी तेज
नोएडा।
जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 15 दिसंबर से ओपीडी पंजीकरण शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी। अस्पताल प्रशासन आभा (ABHA) ऐप के माध्यम से शुल्क भुगतान की शुरुआत करने जा रहा है। इस व्यवस्था के तहत मरीजों को पंजीकरण के एक रुपये शुल्क का भुगतान अब मोबाइल से ही करना होगा, जिससे लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा और समय की बचत होगी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. अजय राणा ने बताया कि आभा योजना के अगले चरण में क्यूआर कोड स्कैन कर पंजीकरण शुल्क जमा करने की सुविधा शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है और शुरुआती चरण में इसे पंजीकरण शुल्क पर ही लागू किया जाएगा। अन्य अस्पताल सेवाओं के शुल्क का भुगतान फिलहाल आभा ऐप के माध्यम से संभव नहीं है। तकनीकी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद इन सुविधाओं को भी शामिल किया जाएगा, जिसमें थोड़ा समय लगेगा।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार आभा ऐप का उपयोग बेहद सरल है। जिला अस्पताल आने वाले मरीज या उनके परिजन प्रवेश द्वार और ओपीडी क्षेत्र में लगाए गए क्यूआर कोड को मोबाइल कैमरे से स्कैन करेंगे। इसके बाद मरीज के मोबाइल पर एक टोकन नंबर जनरेट होगा, जिसे ओपीडी काउंटर पर दिखाकर पंजीकरण पर्ची बनवाई जा सकेगी। यह प्रक्रिया न केवल ज्यादा तेज है, बल्कि भीड़ प्रबंधन और पारदर्शिता दोनों को बेहतर बनाएगी।
अस्पताल प्रशासन का मानना है कि आभा आधारित सिस्टम से मरीजों को अपने मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने में भी मदद मिलेगी तथा भविष्य में दवा वितरण, जांच और अन्य सेवाओं में भी इसका उपयोग किया जा सकेगा। उद्देश्य यह है कि अस्पताल की अधिकतर सेवाएं डिजिटल और कैशलेस भुगतान आधारित हों, जिससे मरीजों को बेहतर और सुगम स्वास्थ्य सेवा मिल सके।





