राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Crime: नोएडा में मुठभेड़ के दौरान शातिर वाहन चोर फैजान घायल, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

Noida Crime: नोएडा में मुठभेड़ के दौरान शातिर वाहन चोर फैजान घायल, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

रिपोर्ट: अमर सैनी

नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ी पुलिस कार्रवाई में शातिर वाहन चोर फैजान मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। यह मुठभेड़ सेक्टर-92 के पास उस वक्त हुई जब पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत पीछा शुरू किया। खुद को घिरता देख आरोपी फैजान ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने फैजान के पास से .315 बोर का एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी की स्प्लेंडर बाइक (UP16 CY 6017) बरामद की है। आरोपी की पहचान मैनपुरी जिले के कुरावली कस्बे के मूल निवासी फैजान के रूप में हुई है, जो वर्तमान में नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र के भंगेल स्थित कुंडा कॉलोनी में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, फैजान एक पेशेवर अपराधी है और उस पर पहले से ही आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इनमें वाहन चोरी, अवैध हथियार रखना और आबकारी अधिनियम के तहत गंभीर मामले शामिल हैं।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button